स्वर्ग में शांति है!
- मंजुल भारद्वाज
सड़क पर बूटों की आवाज़
घर में आंसू गैस के गोले
दरवाज़े पर धडधड
मर्दों को कैद
ज़मीर तोड़ने के लिए
मुंह में कपड़ा ठूस
महिलाओं की टांगों के बीच
सत्ताधीश का वहशी कुकर्म
चारों तरफ़ मरघट की ख़ामोशी
ख़ामोशी को चीरता चौकीदार का अट्टहास
70 साल बाद स्वर्ग में शांति है!
#शांति #स्वर्ग #मंजुलभारद्वाज
No comments:
Post a Comment