आज़ादी की पुकार है !
-मंजुल भारद्वाज
हे आज़ादी के पैरोकार
अब हथकड़ियों का श्रृंगार करो !
सच बोलने वालो
ज़हर पीने के लिए रहो तैयार !
संविधान के संरक्षकों
सत्ता का प्रतिरोध करो !
लोकतंत्र के रखवालो
सड़क पर सिंहनाद हो !
यह देश की पुकार है
रंग दे बसंती चोला
गाते हुए नौजवानों
अब क्रांति का आग़ाज़ हो !
आज़ादी कुर्बानी मांग रही है
भगत सिंह को याद करो
इंक़लाब ज़िंदाबाद
संघर्ष में हिंसा नहीं
अहिंसा के पथ पर चलो !
गांधी को याद करो
सत्याग्रह करो
सत्य की डगर पर चलो
यह आज़ादी की पुकार है
सबका सरोकार है!
#आज़ादी #मंजुलभारद्वाज
No comments:
Post a Comment