सरकार से सवाल करो,एफआईआर का इनाम पाओ
- मंजुल भारद्वाज
सरकार से सवाल पूछोगे
तो एफआईआर मिलेगी
अमन की बात करोगे
तो एफआईआर मिलेगी
शांति भाईचारे की बात करोगे
तो एफआईआर मिलेगी
लोकतंत्र के लिए आवाज़ उठाओगे
तो एफआईआर मिलेगी
संविधान के लिए आवाज़ उठाओगे
तो एफआईआर मिलेगी
लोगों में दंगा कराओगे
तो मंत्री बनोगे
सरेआम जनता को गोली मारने के लिए उकसाओगे
तो मंत्री बनोगे
पर गरीबों
छात्रों
मज़दूरों
किसानों
महिलाओं के हक की बात करोगे तो
तो एफआईआर मिलेगी!
#एफआईआरमिलेगी #मंजुलभारद्वाज