Sunday, January 8, 2023

फ़क़ीर कब मौत से डरते है ! -मंजुल भारद्वाज

फ़क़ीर कब मौत से डरते है !

-मंजुल भारद्वाज
फ़क़ीर कब मौत से डरते है !  -मंजुल भारद्वाज


फ़क़ीर 
कब मौत से डरते है 
तानाशाह मौत से 
ख़ौफ़ज़दा होते हैं !
फ़क़ीर 
इंसानियत के हबीब 
तानाशाह 
इंसानियत के रक़ीब होते हैं !
फ़क़ीर 
संसार के जाल को भेदते हैं 
तानाशाह 
अपने ही जाल में फंसते हैं !
मैं को मार 
फ़क़ीर जन्मता है 
मैं को पाल 
तानाशाह मरता है !

No comments:

Post a Comment

कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज

 कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज तुम स्वयं  एक सम्पति हो  सम्पदा हो  इस पितृसत्तात्मक व्यवस्था में  कभी पिता की  कभी भाई की  कभी ...