Saturday, November 9, 2019

हाँ मैं उस देश का वासी हूँ ! -मंजुल भारद्वाज

हाँ मैं उस देश का वासी हूँ !
-मंजुल भारद्वाज

हाँ मैं उस देश का वासी हूँ
जहाँ सर्वोच्च अदालत
पत्थर को भगवान का क़ानूनी दर्जा दे
धर्मनिरपेक्ष संविधान की रक्षा करती है!

हाँ मैं उस देश का वासी हूँ
जहाँ सरकार छात्रों पर लाठियां
पूंजीपतियों पर दौलत बरसाती है!

हाँ मैं उस देश का वासी हूँ
जहाँ देश का तानाशाह
लाखों का सूट पहन इतराता है
भूख से बच्चे बिलख बिलख मर जाते हैं!

हाँ मैं उस देश का वासी हूँ
जहाँ आधी फ़ौज के बराबर
किसान आत्महत्या कर लेते हैं
भेड़ें बहुमत की सरकार बनाती हैं!

हाँ मैं उस देश का वासी हूँ
जहाँ देश प्रेम
राष्ट्रवाद की सलीब पर झूलता है!

#देशप्रेम #राष्ट्रवाद #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment

कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज

 कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज तुम स्वयं  एक सम्पति हो  सम्पदा हो  इस पितृसत्तात्मक व्यवस्था में  कभी पिता की  कभी भाई की  कभी ...