Thursday, November 7, 2019

यूँ ही आज फिर से -मंजुल भारद्वाज


यूँ ही आज फिर से
-मंजुल भारद्वाज
यूँ ही आज फिर से
खुद को ललकारने की ज़िद है
ढ़लती छाँव को
उगते सवेरे में बदलने की ज़िद है
उपलब्धियों को जला
उसकी आग में तपते हुए
नए क्षितिज की ओर चलने की ज़िद है
काल से अर्थहीन हुए
समाज की राख में
जीने की आग जलाने की ज़िद है
आज फिर यूँ ही
खुद से खुद को रूबरू कराने की ज़िद है!
#खुद #यूँही #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment

कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज

 कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज तुम स्वयं  एक सम्पति हो  सम्पदा हो  इस पितृसत्तात्मक व्यवस्था में  कभी पिता की  कभी भाई की  कभी ...