Saturday, November 2, 2019

70 साल जुमलों की बहार -मंजुल भारद्वाज

70 साल जुमलों की बहार
-मंजुल भारद्वाज
70 साल में कुछ नहीं किया
भाइयों बहनों से फ़रियाद
सुई भी बनाई नहीं
जब आई सरकार

चार वर्ष में विज्ञापन का सबसे ज्यादा खर्च
सवाल पूछो तो लगे ज़ोर की मिर्च

नोटबंदी के कारनामे में कालेधन का बोलबाला
राफ़ेल निकला सबसे बड़ा घोटाला
है वंशवाद बनाम व्यक्तिवाद का बोलबाला

भक्तों का जयकारा
राष्ट्रवाद का शोर
है जुमलेबाज़ी का फ़रेब

दुनिया में उड़ता फिरे
रुपया धड़ाम धड़ाम नीचे गिरे
दिन रात बकबक करता फिरे
गैस,पेट्रोल,डीजल के दाम बढ़ने पर
पाखंडी मौन धरे
मिनटों में अरबों के ऐलान करे
किसानों के MSP पर मुंह छुपाता फिरे
जनता के दुःख दर्द की नहीं कोई फ़िक्र
बस अम्बानी अदानी की सेवा करता फिरे

2014 से ऐसा मौसम आया है
सत्य अदृश्य है
बस जुमलों की बहार है

जुमला बड़ा ज़ोरदार है
अगले 50 साल तक
हिन्दुस्थान में जुमलेबाज़ सरकार है!
#70साल #जुमलोंकीबहार #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment

कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज

 कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज तुम स्वयं  एक सम्पति हो  सम्पदा हो  इस पितृसत्तात्मक व्यवस्था में  कभी पिता की  कभी भाई की  कभी ...