Wednesday, October 30, 2019

भंवर - मंजुल भारद्वाज

भंवर
- मंजुल भारद्वाज
सपनों का भंवरा
घूमता रहता है
कल्पना लोक के नाभि पटल पर
समय के भंवर में लिपटा हुआ

भंवर के चक्र के चक्र को
नए कक्ष में स्थापित करता है
अपनी इच्छा शक्ति
समर्पण और प्रतिबद्धता से
सृजनकार
परत दर परत
काल की परतें
खोलता हुआ
जीवन भंवर में
उलझे मनुष्य को
पशुता से उभारता हुआ!
...
#भंवर #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment

कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज

 कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज तुम स्वयं  एक सम्पति हो  सम्पदा हो  इस पितृसत्तात्मक व्यवस्था में  कभी पिता की  कभी भाई की  कभी ...