Thursday, October 31, 2019

ध्येय - मंजुल भारद्वाज

ध्येय
-मंजुल भारद्वाज
आकार,संरचना,
ठोस,स्थाई
पर जड़
संस्थान की प्राण उर्जा है
उसका ध्येय
ध्येय को साध्य करने के लिए
क्रिया,कर्म,क्रियाकलाप
क्रियाकलापों का संस्कार एक रूढ़ी
रुढियों की जड़ता को
नवसृजित करती है ‘चेतना’!
...
#ध्येय #चेतना #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment

कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज

 कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज तुम स्वयं  एक सम्पति हो  सम्पदा हो  इस पितृसत्तात्मक व्यवस्था में  कभी पिता की  कभी भाई की  कभी ...