Tuesday, July 23, 2019

कविता - मंजुल भारद्वाज

कविता
- मंजुल भारद्वाज


विचार प्रवृति , विचार प्रकृति 
अपने दृष्टि आलोक के 
शब्दों पुष्पों को 
भावनाओं के आँचल में 
करीने से सजाकर 
एक गुलदस्ता बनाती है 
जिसको हम ‘कविता’ कहते हैं !
...
#कविता’ #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment

कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज

 कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज तुम स्वयं  एक सम्पति हो  सम्पदा हो  इस पितृसत्तात्मक व्यवस्था में  कभी पिता की  कभी भाई की  कभी ...