Tuesday, April 19, 2022

वक़्त लिख जाता है -मंजुल भारद्वाज

 वक़्त लिख जाता है 

-मंजुल भारद्वाज 

वक़्त लिख जाता है  -मंजुल भारद्वाज


वक़्त लिखता रहता है 

चेहरे पर अपनी दास्ताँ 

कभी पल 

कभी लम्हें 

कभी पहर 

कभी वर्ष 

कभी सदी 

और कभी 

युग लिख जाता है !

#वक़्तलिखजाताहै #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment

कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज

 कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज तुम स्वयं  एक सम्पति हो  सम्पदा हो  इस पितृसत्तात्मक व्यवस्था में  कभी पिता की  कभी भाई की  कभी ...