Saturday, March 7, 2020

भ्रम -मंजुल भारद्वाज

भ्रम
-मंजुल भारद्वाज
गज़ब विध्वंसक काल है
आंगन में अपनो की लाश पड़ी है
और मोशा कह रहे हैं
अफवाहों पर यकीन मत करो
जनता अपनी आखों देखी
भुगती हुई को नहीं स्वीकार रही
मोशा के विष पर विश्वास किए बैठी है!

#भ्रम #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment

कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज

 कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज तुम स्वयं  एक सम्पति हो  सम्पदा हो  इस पितृसत्तात्मक व्यवस्था में  कभी पिता की  कभी भाई की  कभी ...