Thursday, March 5, 2020

भस्म का असुर होता है -मंजुल भारद्वाज

भस्म का असुर होता है
-मंजुल भारद्वाज

आम समझ से जीवन
नीति से व्यवस्था
संविधान से सत्ता
विवेक से राजनीति
उत्प्रेरित होती है
लोकतंत्र का
विवेक हीन सत्ताधीश
लोक कल्याण नहीं
भस्म का असुर होता है !


#विवेक #राजनीति #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment

कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज

 कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज तुम स्वयं  एक सम्पति हो  सम्पदा हो  इस पितृसत्तात्मक व्यवस्था में  कभी पिता की  कभी भाई की  कभी ...