Monday, March 2, 2020

विकारी सत्ता से देश को बचाने का सूत्र ! -मंजुल भारद्वाज

विकारी सत्ता से देश को बचाने का सूत्र !
-मंजुल भारद्वाज
सेवा से
समग्र समाज को जोड़ो
विकार ग्रस्त भेड़ों में
भारतीयता जगाओ
ध्रुवीकरण से अभिशप्त भीड़ में
इंसानी जज़्बा जगाओ
मूर्छित चेतना में
विचार का दीया जलाओ
विचार से संगठित हो
संविधान सम्मत हो
अहिंसा,सत्याग्रह,विवेक से
विकारी सत्ता का प्रतिरोध करो !


#विकारीसत्तासेदेशकोबचानेकासूत्र #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment

कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज

 कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज तुम स्वयं  एक सम्पति हो  सम्पदा हो  इस पितृसत्तात्मक व्यवस्था में  कभी पिता की  कभी भाई की  कभी ...