Saturday, November 9, 2019

युवाओं का लहू बहाकर! -मंजुल भारद्वाज

युवाओं का लहू बहाकर!
-मंजुल भारद्वाज
लोकतंत्र में वो कैसा शासक होगा
अपने अधिकार के लिए
संघर्ष करते युवाओं पर
जो लाठियां बरसाता होगा
बहाकर युवाओं का लहू
वो कौन सा सुकून पाता होगा!

अपनी गरीबी का ढिंढोरा
पीट पीट कर
जनसभाओं में
विदेश की धरती पर
फेसबुक के जुकरबर्ग की
गोद में आंसू बहाने वाला
गरीब के बच्चों को
पढने से कैसे रोकता होगा!

अपना अधिकार मांगती
हर बेख़ौफ़ आवाज़ से
सवाल पूछती
हर बेबाक आवाज़ से
अपने हुकूक के लिए
जान न्यौछावर करने वाले
हर जांबाज़ से
सोचो
सत्तानशीं यह कायर तानाशाह
कितना डरता होगा !
#jnu #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment

कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज

 कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज तुम स्वयं  एक सम्पति हो  सम्पदा हो  इस पितृसत्तात्मक व्यवस्था में  कभी पिता की  कभी भाई की  कभी ...