ऐ नए भारत की संतानों अपने बाप दादा से 70 साल का प्रतिशोध लो!
-मंजुल भारद्वाज
बेरोजगार रहो
बाढ़ में बर्बाद हो जाओ
मंदी में भूखे रहो
जुर्माना भरो
वोट मोदी जी को ही दो और 70 साल का बदला लो
क्योंकि 2014 से पहले
आप पैदा नहीं हुए थे
आपके देश का नाम भारत नहीं था
मोदी सबसे ईमानदार है
इसलिए सबसे ईमानदार व्यक्ति
यदुरप्पा को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाते हैं
मोदी सच बोलते है
इसलिए सबसे झूठे ट्रम्प के साथ
हाउडी सर्कस करने वाले हैं
मोदी ने स्मार्ट सिटी बनाए
मोदी का कोई नहीं है
सिर्फ़ दो ही हैं
एक अडानी और दूसरा अम्बानी
मोदी जी चमत्कारी है
करते कुछ नहीं
उनका बोलना ही काफ़ी है
मोदी जी मुंहबली है
हर दुश्मन पर भारी हैं
जिस दिन पुलवामा के सैनिक शहीद हुए
मोदी जी छुट्टी पर थे
यानी तफरी मना रहे थे
मोदी एक मात्र राष्ट्रभक्त हैं
आपके बाप दादा गद्दार थे
इसलिए 70 साल तक
देश के साथ गद्दारी करते रहे
अपने बाप दादा से प्रतिशोध लो
ऐ नए भारत की संतानों
अपने बाप दादा से प्रतिशोध लेना
नए भारत का संस्कार बनाओ
70 साल का बदला लो
हर चुनाव में मोदी को जिताओ!
...
#नयाभारत #70साल #मंजुलभारद्वाज
No comments:
Post a Comment