Saturday, November 2, 2019

समय को चुनौती देने वालों को - मंजुल भारद्वाज

समय को चुनौती देने वालों को
-मंजुल भारद्वाज
समय को चुनौती देने वालों को
समय ललकारता है काल बनकर
उपलब्धि, हासिल, अस्तित्व
आपके होने के सबब को
कालचक्र की चक्की में पीसता है
इस अग्नि परीक्षा से हम घबरा जाते हैं
भौतिक आयामों को खोने से डर जाते हैं
काल आपको डराता है
डर गए तो मर गए
वैचारिक सचेतनता और लक्ष्य पर
अडिग,अटल और तटस्थ रहने वालों को
काल ‘अमरत्व’ का वरदान देता है
काल को गढ़ने वाले ‘काल’ बन जाते हैं
सदा सदा के लिए जिंदा रहते हैं!
...
#समय #चुनौती #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment

कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज

 कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज तुम स्वयं  एक सम्पति हो  सम्पदा हो  इस पितृसत्तात्मक व्यवस्था में  कभी पिता की  कभी भाई की  कभी ...