Saturday, November 2, 2019

मूर्त, अमूर्त -मंजुल भारद्वाज

मूर्त, अमूर्त
-मंजुल भारद्वाज
1.
जन्म मूर्त, मौत अमूर्त,
शरीर मूर्त,प्राण अमूर्त
सिर मूर्त, विचार अमूर्त
स्पर्श मूर्त, संवेदना अमूर्त
आशु मूर्त, दर्द अमूर्त
सेक्स मूर्त, प्रेम अमूर्त
कलाकार मूर्त, कला अमूर्त
कलाकृति मूर्त, कला प्रकिया अमूर्त
मंच मूर्त,प्रस्तुति अमूर्त
फ़ोटो मूर्त, व्यक्तित्व अमूर्त
व्यवहार मूर्त,मूल्य अमूर्त
जीवन की यात्रा मूर्त,गन्तव्य अमूर्त!
..क्रमशः
#मूर्त #अमूर्त #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment

कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज

 कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज तुम स्वयं  एक सम्पति हो  सम्पदा हो  इस पितृसत्तात्मक व्यवस्था में  कभी पिता की  कभी भाई की  कभी ...