Thursday, November 7, 2019

अंत तो मौत है! -मंजुल भारद्वाज

अंत तो मौत है!
-मंजुल भारद्वाज
अंत तो मौत है
आओ जी कर देखते हैं
माना उसके पास
सत्ता है,व्यवस्था है
उसका हारना कठिन हो
पर, आओ ललकार कर देखते हैं
शरीर भोग है
जलकर मिलेगा ख़ाक में
आओ चेतना की चिंगारी से
दुनिया में उजाला करते हैं!

#अंत #मौत #चेतना #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment

कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज

 कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज तुम स्वयं  एक सम्पति हो  सम्पदा हो  इस पितृसत्तात्मक व्यवस्था में  कभी पिता की  कभी भाई की  कभी ...