Thursday, November 7, 2019

महाराष्ट्र विधान सभा का चुनाव! - मंजुल भारद्वाज

महाराष्ट्र विधान सभा का चुनाव!
- मंजुल भारद्वाज
PMC बैंक के खाताधारकों की
दर दर भटकते हुए मौत
रातों रात विकास के हाथों
आरे में हुआ पेड़ों का क़त्लेआम
लकड़ी में जीव होता है
मोदी का नए इंडिया की
डिस्कवरी में पाखंड प्रवचन
बेरोजगारों की फ़ौज
बरसात में डूबती मुंबई
बाढ़ में घर संसार की
तबाही पर बैठा हुआ
कोल्हापुर,सांगली आणि इतर भूभाग
मराठा आरक्षण में सुलगता समाज
आणूया परत ही सरकार की
टी शर्ट पहने आत्महत्या करता हुआ
कर्ज़ में डूबा किसान
यह है महाराष्ट्र विधान सभा का चुनाव!
#बाढ़ #PMC बैंक #महाराष्ट्र #विधानसभा #चुनाव #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment

कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज

 कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज तुम स्वयं  एक सम्पति हो  सम्पदा हो  इस पितृसत्तात्मक व्यवस्था में  कभी पिता की  कभी भाई की  कभी ...