यह सब भूल जायेंगे ...
-मंजुल भारद्वाज
यह सब भूल जायेंगे
कोरोना का हाहाकार
मौत का तांडव
श्मशान का टोकन
घर घर में मौत
कुंभ स्नान
मरते इंसान
मंहगाई की मार
मजदूरों का पलायन
दो करोड़ रोज़गार
पेट्रोल डीजल की मार
राफेल की दलाली
महिलाओं की बदहाली
स्मार्ट सिटी का शगूफ़ा
15 लाख का जुमला
बुलेट ट्रेन की दौड़
विश्व गुरु की होड़
5 ट्रिलियन की जीडीपी
किसान की आय दुगनी
सबका विकास
चाय पे चर्चा
आमदनी से ज्यादा खर्चा
बर्बाद अर्थव्यवस्था
देश के दो धन कुबेर
दर दर की ठोंकरे
नोटबंदी की लाइन
पुलिस के डंडे
सैनिकों की शहादत
झूठ बोलने की आदत
भात भात चिल्लाती बच्ची
मरी हुई माँ के पास बिलखता बच्चा
सड़क पर बच्चा पैदा करती महिला
बलात्कार के बाद
आधी रात को जलती चिता
राम की मर्यादा
संविधान की शक्ति
भारतीय होने की पहचान
हम भारत के लोग की शान
यह विकारियों के सामने
रेंगते रहेंगे
गिडगिडाते रहेंगे
ये भूखे मर जायेंगे
मनुष्य होना भूल जायेंगे
पर गर्व से हिन्दू होने का
नारा लगायेंगे
यह न्याय
अधिकार
शिक्षा
समानता
सत्य
अहिंसा
विचार
विवेक
बुद्धि
सब का त्याग कर
विकार से भर जायेंगे
जलता दीया बुझा
ताली और थाली बजायेंगे
यह सब भूल जायेंगे
यह सिर्फ़ हिन्दू कहलायेंगे !
No comments:
Post a Comment