Monday, March 9, 2020

तुम्हें क्या हो गया? -मंजुल भारद्वाज

तुम्हें क्या हो गया?
-मंजुल भारद्वाज


लहू का रंग एक था
अब वो तक़सीम हो
भगवा और हरा हो गया
खूब होली खेली
सियासतदानों ने
हिन्दू और मुसलमान के लहू से
सत्ता के लिए
इंसानियत जला दी
कतरा कतरा सिसकता रंग
पूछता है अवाम से
ऐ राम और रहीम के बंदो
मोशा तो वहशी दरिंदा है
अहल-ए-वतन के रखवालोंतुम्हें क्या हो गया?


#वतन #रंग #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment

कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज

 कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज तुम स्वयं  एक सम्पति हो  सम्पदा हो  इस पितृसत्तात्मक व्यवस्था में  कभी पिता की  कभी भाई की  कभी ...