Tuesday, March 10, 2020

अब खाक़ से उठना है! -मंजुल भारद्वाज

अब खाक़ से उठना है!
-मंजुल भारद्वाज
असम,अरुणाचल,मणिपुर,
मेघालय,बिहार,गोवा
कर्नाटक में जनादेश लूटा
चुने गए नेताओं का
राजनैतिक चरित्र
सत्ता के हाथ बिका
वहशी,सत्ता पिपाशु दरिंदों के
भोग,विलास,षड्यंत्र में फंसी
सत्ता को मुक्तकर
सत का तख़्त बनाना है
हर राजनेता में गांधी सा
राजनैतिक चरित्र गढ़ना है
विध्वंस की आँधियों से
घिरा है भारत
संविधान बचाना हैअब खाक़ से उठना है!

#खाक़सेउठनाहोगा #संविधान #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment

कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज

 कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज तुम स्वयं  एक सम्पति हो  सम्पदा हो  इस पितृसत्तात्मक व्यवस्था में  कभी पिता की  कभी भाई की  कभी ...