यह भारत है !
-मंजुल भारद्वाज
संविधान के मुखौटे लगाए
हिन्दू,मुस्लिम,सिख,इसाई
अपने मुखौटे उतार लो
यह भारत है,भारत
हिन्दू,मुस्लिम,सिख,इसाई
या अन्य किसी धर्म के
मानने वालों का देश नहीं
यह भारतीयों का भारत है
जो भी इसे हिन्दू और मुसलमान का
देश बनायेगा
वो संविधान के साथ गद्दारी करता है
भारत के साथ गद्दारी करता है
आपके हिन्दू होने को
मुसलमान होने को कोई
ब्लैकमेल ना कर पाए
आपकी धार्मिक भावनाओं का
सत्ता के लिए दुरूपयोग ना कर पाए
इसलिए संविधान है
आपकी धार्मिक पाकीज़गी को
सम्मानित करते हुए
सबका मान सम्मान रखते हुए
पर आप भावावेग में
हर बार संविधान की अवहेलना करते हो
अपने व्यक्तिगत धर्म के उन्माद में
संविधान सम्मत प्रशासनिक
दायरे को लांघ जाते हो
व्यक्तिगत और सार्वजनिक
दायरों के फ़र्क को समझिये
हिन्दू,मुस्लिम,सिख,इसाई
होने के पहले भारतीय बनिये
भारत भारतीयों का है
किसी विशेष धर्म का नहीं !
No comments:
Post a Comment