न्याय बोध वाले सारे धरे जायेंगे !
- मंजुल भारद्वाज
वो एक एक करके
सबको कैद कर लेंगे
पुलिस के डंडे से
बेटों से बाप को पिटवायेंगे
जज साहब को राज्य सभा भेज कर
न्याय को सूली पर चढ़ा देंगे !
संविधान और कानून को
बहुमत से कुचल देंगे
47 लाख लोगों के हत्यारे
देश बेच कर
तुम्हें 5 किलो मुफ्त का राशन दे
तुम्हारे वोट को खरीद लेंगे !
तुम जात धर्म के खेल में
एक विशेष धर्म वालों के घरों को
बुलडोज़र से ध्वस्त होते देख
परम आनंद की अनुभूति में
अपने बच्चों की अग्निवीर में
ख़ुशी ख़ुशी आहुति देकर
देश की सुरक्षा से
आत्मघात कर रहे होंगे !
No comments:
Post a Comment