Tuesday, June 21, 2022

सरकार से सवाल करो,एफआईआर का इनाम पाओ - मंजुल भारद्वाज

 सरकार से सवाल करो,एफआईआर का इनाम पाओ

- मंजुल भारद्वाज

सरकार से सवाल पूछोगे 

तो एफआईआर मिलेगी

अमन की बात करोगे

तो एफआईआर मिलेगी

शांति भाईचारे की बात करोगे

तो एफआईआर मिलेगी

लोकतंत्र के लिए आवाज़ उठाओगे

तो एफआईआर मिलेगी

संविधान के लिए आवाज़ उठाओगे

तो एफआईआर मिलेगी

लोगों में दंगा कराओगे

तो मंत्री बनोगे

सरेआम जनता को गोली मारने के लिए उकसाओगे 

तो मंत्री बनोगे

पर गरीबों 

छात्रों

मज़दूरों

किसानों

महिलाओं के हक की बात करोगे तो

तो एफआईआर मिलेगी!

#एफआईआरमिलेगी #मंजुलभारद्वाज


No comments:

Post a Comment

कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज

 कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज तुम स्वयं  एक सम्पति हो  सम्पदा हो  इस पितृसत्तात्मक व्यवस्था में  कभी पिता की  कभी भाई की  कभी ...