शुभ लाभ
-मंजुल भारद्वाज
भारत में हर दिन नववर्ष होता है
सब लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं
शुभ हो, शुभ हो का जाप कर
घर के बाहर शुभ लाभ लिखते हैं
फ़िर भी 50 लाख लोग
हिन्दू सरकार ने विगत दो साल में
मौत के घाट उतार दिए
शायद शुभ लाभ हुआ नहीं
उम्मीद पर दुनिया कायम है
आज फ़िर विक्रम संवत से हिन्दू नववर्ष का आरंभ है
हिन्दू प्रधानमन्त्री है तो शुभ होगा
राजा विक्रमादित्य की तरह
सत्तासीन हिन्दू प्रधानमन्त्री
आज अदानी अम्बानी की सारी सम्पत्ति
राष्ट्र के नाम कर देंगे
सभी बेरोजगारों को रोजगार देंगे
किसानों की आय दुगनी कर देंगे
मंहगाई की होलिका पर पानी डाल देंगे
सब सस्ता होगा,सुलभ होगा
हर नागरिक को घर,पीने का पानी
स्वास्थ्य सेवा,स्कूल और निर्बाध उज्ज्वला गैस कनेक्शन देंगे
इतना ही नहीं अपने सारे झूठ,पाखंड
गुनाह कबूल कर न्यायप्रिय व्यक्तित्व के नाम से
इतिहास में दर्ज़ होने के लिए
झोला उठा फ़क़ीर बन जायेंगे
शुभ लाभ!
No comments:
Post a Comment