Monday, March 2, 2020

रियासतों में लौटता हुआ भारत? -मंजुल भारद्वाज

रियासतों में लौटता हुआ भारत?
-मंजुल भारद्वाज
विविधता का सम्मान
मतलब भारतीयता
अलग अलग रंग
मतलब भारतीयता
एक रंग का डंका
मतलब बहुसंख्यकवाद
किसी राज्य की
अस्मिता का डंका पीटना
मतलब क्षेत्रवाद का उन्माद
अलग अलग भाषा का सम्मान
मतलब भारतीयता
एक भाषा की श्रेष्ठता का डंका
मतलब भाषाई वर्चस्ववाद
अलग अलग धर्म
फिर भी धर्मनिरपेक्ष
मतलब भारतीयता
एक ही धर्म का वर्चस्व
मतलब संविधान से द्रोह
70 महीनों में भारत
आज़ादी के पहले की
रियासतों में लौटता हुआ?


#भारत #संविधान #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment

कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज

 कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज तुम स्वयं  एक सम्पति हो  सम्पदा हो  इस पितृसत्तात्मक व्यवस्था में  कभी पिता की  कभी भाई की  कभी ...