Saturday, January 11, 2020

#युवादिवस पर संसद को आज़ाद करना है! -मंजुल भारद्वाज


युवा दिवस पर
संसद को आज़ाद करना है !

-मंजुल भारद्वाज

गेहूं को स्वयं
अपने को घुन से
अलग करना है
भेड़,भीड़,भ्रम के
चक्रव्यूह में फंसे
देशवासियों को स्वयं
संविधान की रक्षा करनी है
अब युवाओं को
देश की बागडोर
अपने हाथों में ले
अहिंसा के रास्ते
विकारी बहुमत से
संसद को आज़ाद करना है !





No comments:

Post a Comment

कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज

 कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज तुम स्वयं  एक सम्पति हो  सम्पदा हो  इस पितृसत्तात्मक व्यवस्था में  कभी पिता की  कभी भाई की  कभी ...