Saturday, November 9, 2019

ओस - मंजुल भारद्वाज

ओस
- मंजुल भारद्वाज
रातभर नूर
बूंद बूंद
टपकता रहा
हरे भरे गलीचे पर
शरद ऋतू के आगमन पर
पेड़ अपने फूलों की
एक एक गुलाबी पंखुड़ी गिरा
सजाता रहा वसुंधरा का आँचल
प्रेम में पगी
आँखों की शबनम
जीवन को पल्लवित करती हुई
सूर्य किरण से
सितारों सी चमक उठी
दमकती हुई सुबह लिए!
#ओस #वसुंधरा #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment

कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज

 कभी फुर्सत मिले तो सोचना ! -मंजुल भारद्वाज तुम स्वयं  एक सम्पति हो  सम्पदा हो  इस पितृसत्तात्मक व्यवस्था में  कभी पिता की  कभी भाई की  कभी ...