प्रधानसेवक
-मंजुल भारद्वाज
हर पल झूठ हर पल फ़रेब
बदले भेष हर पल विदेश
देश में कहाँ कब क्या हुआ
इस पर साधे मौन
विदेशी घटनाओं पर तुरंत करे फ़ोन
ट्वीट पर ट्वीट
हाउ स्वीट स्वीट
रॉक स्टार सा जलवा
कामकाज कुछ नहीं
भाषण ही हलवा
चापलूसी में दबंग
हर विदेशी दौरे में
भीड़ का हुडदंग
अमीरों के गले पड़े
गरीब रहे गए ठगे ठगे
अजब गजब हमारी जनता
फिर भी जपे हरे हरे
संसद की दहलीज़ चढ़े
भावुकता में फफक पढ़े
संसद के पटल पर
पिछली सभी सरकारों को
पानी पी पी कर कोसे
ख़ुद कुछ भी किया नहीं
नेहरु पर दोष मढ़े
नोटबंदी एक सनक
अपनी पार्टी में सिक्कों की खनक
कालाधन सफ़ेद हुआ
चार वर्ष में स्विसबैंक में पैसा बढ़ा
भारत का गरीब भूखा खड़ा
आयुष मिशन,फ़सल बीमा
पूंजीपतियों के मुनाफ़े का है नमूना
MSP और आशा है ढ़ोंग
आत्महत्याओं पर रहे मौन
राष्ट्रवाद पर समाज को बाटें
युवाओं को बरगलाए
पकौड़े को रोजगार बताए
बेटियों पर यौनाचार
गली गली बलात्कार
बेटियों का चीत्कार
मौन धारण करे सरकार
बेटी बचाओ, बेटी पढाओ
सबसे बड़ा स्वांग
गाय, गायत्री और गंगा
हमाम में सब नंगा नंगा
लुटेरे हुए भारत से फ़रार
चौकीदार बन गया भागीदार
विज्ञापन की भरमार
है जुमलों की सरकार
....
#प्रधानसेवक #संसद #MSP #राष्ट्रवाद #मंजुलभारद्वाज
No comments:
Post a Comment