Tuesday, August 22, 2023

जवानी - मंजुल भारद्वाज

 जवानी

- मंजुल भारद्वाज

जवानी  - मंजुल भारद्वाज


जवानी जुनून है

अमूर्त ख्वाबों को मूर्त करने का

यथार्थ से जूझकर 

थक चुकी पीढ़ी के अधूरे सपनों को

साकार करने का !

जवानी बेलाग हौंसला है

अपने तसुव्वर को

दुनिया में उतारने का !

जवानी नव चैतन्य है

दुनिया के  

अतीत और आईन को

वर्तमान में लिखती तहरीर है !

जवानी उमंग है

उफनते समंदर की तरंग है

किसी में समा जाने 

और

किसी को अपने भीतर 

समा लेने का जज़्बा है !

जवानी अनकही 

मंज़िल की यात्रा का

अटूट संकल्प है !

जवानी दीवानी है 

तो 

जवान विवेकशील चेतना !

जवानी भावनाओं का सैलाब है

तो 

जवानी विचारों की समाधि !

जवानी लहर है 

तो

जवान साहिल !

जवानी समंदर है

तो

जवान उसकी गहराई !

जवानी संजीदा है

तो

जवान उसका मर्म !

जवानी इश्क़ है

तो

जवान परवाना !

जवानी भविष्य को 

जन्म देने वाली जननी

तो

जवान भविष्य का सृजनकार !

No comments:

Post a Comment