विवेकहीन
- मंजुल भारद्वाज
महिला पढ़ी लिखी हो तो
पूरा परिवार शिक्षित होता है
ये शायद कल की बात थी ...
आज
पढ़ी लिखी महिला न्यूज एंकर
बलात्कारियों के जेल से छूटने पर
ताली बजवाती है ...
पढ़ी लिखी युवती
बलात्कारियों की रिहाई का विरोध करने वाली महिला से
सवाल पूछती है
आप महिला कार्ड खेल रही हैं ....
यह भारत की पढ़ी लिखी महिलाओं की
आज की मानसिकता है
जो मोदी की तस्वीरों वाली साड़ी पहन
बलात्कारियों का समर्थन कर रही हैं...
भारत के संविधान की संरक्षक महिला जज
भारत के संविधान की बजाय
महिला को गुलाम बनाने वाली
मनुस्मृति का गुणगान कर रही है ...
No comments:
Post a Comment