Saturday, January 14, 2023

मौसम ख़राब होने से

 मौसम ख़राब होने से

हुनर का परिंदा नहीं रुकता
जितना ख़राब मौसम
उतनी ऊंची उड़ान भरता है
हर बार एक नया कीर्तिमान रचता है
प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती
वो अपने तेज़ से 
संसाधनों का निर्माण कर
विषमता मिटा
समता,न्याय और विवेक की लौ को 
प्रज्वलित करती है!


- मंजुल भारद्वाज

No comments:

Post a Comment