Friday, May 27, 2022

हिन्द को उन्ही पर नाज़ है! -मंजुल भारद्वाज

 हिन्द को उन्ही पर नाज़ है!

-मंजुल भारद्वाज 

हिन्द को उन्ही पर नाज़ है! -मंजुल भारद्वाज

नेहरु कभी हार नहीं सकता 

विश्वसनीयता का संकट 

नेहरु का बचाव करने वालों का है

उनकी कथनी और करनी का 

दोगलापन सरेआम है 

इसलिए नेहरु को 

अपने हाल पर छोड़ दीजिए 

अपनी विश्वसनीयता बनाइए 

गाँधी को कोई गोडसे 

मार नहीं सकता 

गोडसे ने शरीर को मारा था

गांधी एक विचार है 

विचार कभी नहीं मरता

विचार सदैव जीता है 

विकार का ध्वंस करता है 

गांधी का बचाव मत कीजिये 

आत्मबल हो तो गाँधी को 

अपने अंदर जीवित कीजिये

नहीं है तो आत्महीनता में डूबकर 

भेड़ों में शामिल हो जयकारा लगाइए

हिन्द को उन्ही पर नाज़ है 

जिनका जीवन अपने आप 

एक ‘सूर्य’ है! 

...

#हिन्द #नेहरु #गाँधी #सूर्य #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment