Monday, March 9, 2020

दुनिया मोहब्बत से चलती है! -मंजुल भारद्वाज

दुनिया मोहब्बत से चलती है!
-मंजुल भारद्वाज
सुन ऐ सत्ता के
वहशी दरिन्दे
तुझे मोहब्बत की
पनाह में आना पड़ेगा
लाख जला नफ़रत की होली
प्यार की गंगा में नहाना पड़ेगा
आत्म कुंठित दमन के सौदागर
मुक्तसर अमन का दामन थामना पड़ेगा
मनुष्य शरीर लिए ऐ शैतान
प्रेम का रंग लगाना पड़ेगा
तुझ से पहले,तुझसे खूंखार
कितने आए और खाक में मिल गए
दुनिया कल भी थी
आज भी है
कल भी रहेगी
ऐ इंसानियत के दुश्मन
इतना इल्म कर
दुनिया तानाशाही से नहीं
मोहब्बत से चलती है!


#दुनियामोहब्बतसेचलतीहै #प्रेमरंग #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment