Sunday, January 5, 2020

युवा - मंजुल भारद्वाज


युवा
- मंजुल  भारद्वाज
व्यक्ति सचेत हुआ
कलात्मक व्यक्तित्व अंकुरित हुआ
जवां अभिव्यक्ति ने अंगड़ाई ली
बदलाव का एक एक फूल
गुलदस्ता बन महक उठा
सचेतनता की तरंग पर
बीच चौराहे कला ने
न्याय की हुंकार भरी
स्वयं को परिवर्तित करता युवा
समाज परिवर्तन को प्रतिबद्ध हुआ
एक मिसाल,एक मशाल बना
युवा ज़िंदा है
युवा प्रतिबद्ध है
युवा संविधान को समर्पित है !
#युवा #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment