Sunday, January 5, 2020

अपने लहू से सींचेंगे ! -मंजुल भारद्वाज


अपने  लहू  से  सींचेंगे !
-मंजुल भारद्वाज

नकाब पोश हत्यारों
देश के गद्दारों
संवाद और संघर्ष से नहीं हटेंगे
हम जानते हैं
तुम विचार से डरते हो
तुम शरीर को मार सकते हो
गांधी के हत्यारों
आज हम विचार को
अपने लहू से सींचेंगे!
# JNU # जिंदाबाद # मंजुलभारद्वाज


No comments:

Post a Comment