Thursday, November 7, 2019

साधना में लीन है भारतीय जनता! -मंजुल भारद्वाज

साधना में लीन है भारतीय जनता!
-मंजुल भारद्वाज
आम जनता अन्ना हजारे की
गांधी टोपी से ठगी गई
बची खुची आबरू पर
केजरीवाल ने आत्मकुंठा
वर्चस्ववाद से कालिख लगाई
राजनैतिक परिवर्तन के लिए हुए आन्दोलन को
आत्महीनता ने आग लगाई
जब से रूठी जनता
अब घर फूंक तमाशा देख
वाली प्रतिज्ञा लिए मौन है
70 साल से कुछ नहीं हुआ के
जुमले से गुस्साई जनता
चुनावी मैदान छोड़ बाहर है
राम मन्दिर,370,राष्ट्रवाद
हिंदुत्व के नाम पर
इंसानियत के खिलाफ़ जहर उगलने वाले
आत्महीन विकारियों को आगे कर दिया है
राष्ट्रवाद के नाम पर झूमती
30 करोड़ उन्मादी भेड़ों भेड़ियों को
देश की बागडोर सौंप दी है
लहुलुहान,लोयालुहान होकर भी
मौन हो ललकार रही है जनता
देश,राज्य,नगरपालिका सब जगह
तुम्हें दे दी शहीदों की कुर्बानियों से
हासिल की हुई राजनैतिक सत्ता
अब दिखाओ ऐ बहरूपियो
क्या है तुम्हारे पास?
क्या है संस्कार,संस्कृति
परम्परा और धर्म?
है कोई विचार?
है कोई दृष्टि?
है तुममे देश के लिए
मर मिटने का जज़्बा?
साढ़े पांच साल में देश ने देख लिया
इन्होने सत्ता पाने के बाद भी
पूरे देश को कबाड़ बना
गोबर और मूत्र ही बेचा
सब जगह नींबू लटका दिया
फिर भी कहीं कोई कसर ना रह जाए
इसलिए जनता अभी भी
मौन धारण कर
इस विध्वंस से बचेगें
तो सहर देखेगें की
साधना में लीन है!
.........
#जनता #मौन #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment