Friday, November 1, 2019

'समय' का सृजन - मंजुल भारद्वाज

'समय' का सृजन
-मंजुल भारद्वाज
जिज्ञासा के वेग पर
कहे,अनकहे की लहरों पर
सृजनात्मक नाव में
विविध रंगों का परचम फहराते हुए
हम निकलें हैं ज्ञान के समंदर में
तराशते हुए अपनी कला को
'समय' का सृजन करने के लिए!
#मंजुलभारद्वाज #समय #सृजन

No comments:

Post a Comment