मैं खोजता रहता हूँ!
-मंजुल भारद्वाज
मैं खोजता रहता हूँ
हर पल तुममें
अपने होने को
मैं हर पल साध रहा हूँ
खुरदरे होते चैतन्य को
मैं जीना चाहता हूँ
हर उस लम्हें को
तुम्हारी धडकनों में
धड़कते हुए
जिन्हें काल छिटककर
दूर फेंक देता है!
#हरपल #जीना #मंजुलभारद्वाज
No comments:
Post a Comment