Thursday, August 31, 2023

शिक्षित कौन है ? - मंजुल भारद्वाज

शिक्षित कौन है ?

- मंजुल भारद्वाज


शिक्षित कौन है?

पढ़ना लिखना सीखकर

धर्म 

वर्णवाद 

जात को मानने वाले ?

शिक्षित कौन है?

धर्मांध हो

मजहबी नफ़रत फैलाने वाले

धर्म पर राजनीति करने वाले

धर्म की राजनीति करने वालों को

सत्ता पर बिठाने वाले ?

शिक्षित कौन है?

औरत को देवी बना

पितृसत्तात्मक समाज के पैरोकार

 पितृसत्तात्मक समाज में

 शोषित होने वाले

मां,बहन,बेटी का जिस्म

नोचने और बेचने वाले?

कौन है शिक्षित?

विज्ञान से इजाद तकनीक 

कंप्यूटर ,स्मार्टफोन पर 

ई - प्रसाद,पूजा कर

मन्नत मांगने वाले ?

कौन हैं शिक्षित?

पशु को माता मानने वाले

पशु के नाम पर 

मनुष्य का कत्ल करने वाले

पशुओं की बलि देने वाले?

कौन है शिक्षित?

सच को नहीं

झूठ को सफलता का साधन समझने वाले

पाखंड ,अंधविश्वास

अंधश्रद्धा - श्रद्धा के जाल में फंसने वाले ?

कौन है शिक्षित?

भारत माता की जय बोल

सीता की अग्नि परीक्षा लेने वाले

बलात्कारियों को माला पहना

संस्कारी बताने वाले?

कौन है शिक्षित?

लोकतंत्र में मौलिक अधिकार पाने वाले

राजनीति को गंदा समझने वाले

आईएएस, आईपीएस बनकर

एक चुने हुए नामजद

तड़ीपार 

अपराधी के हुक्म की तामील कर

सलाम ठोकने वाले ?

कौन है शिक्षित ?

भ्रष्टाचार के आंदोलन में शामिल हो

अपने बच्चों को

स्कूलों में घूस देकर 

एडमिशन दिलाने वाले ?

कौन है शिक्षित ?

गांधी को मारने वाले

गांधी को पाखंडी कहने वाले

गांधी के विचार नहीं 

फोटो को पूजने वाले

बुलबुल की सवारी करने वाले को वीर समझने वाले ?

कौन है शिक्षित?

संविधान सम्मत 

हम भारत के लोग 

विचार को मानने वाले

भारत के मालिक 

राजनेताओं को भारत का मालिक समझ

जीवन भर उनके सामने गिड़गिड़ाने वाले ?

No comments:

Post a Comment