पानी
-मंजुल भारद्वाज
प्यासे का ख़्वाब
आब-ए-हयात है पानी!
आँखों में बसा ईमान
पूरी कायनात की मुराद है पानी !
सब्ज़ा का शबाब
बहते दरिया का रुबाब है पानी !
वसुंधरा का श्रृंगार
रूह में जलता चराग़ है पानी !
No comments:
Post a Comment