मजे में है मोदी सरकार!
- मंजुल भारद्वाज
नेहरु ने देश को खड़ा किया
वित्त और विरासत कमा
दुनिया में साख बनाई
जिम्मेदार और जवाबदार बनाया
मनमोहन ने संसद बेच
भूमंडलीकरण की शरण ली
देश में मध्यमवर्ग मालामाल हुआ
भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाज़ार बना
माल बेचने वालों ने कहा
गरीब,विकासशील देश है
पर बड़ा मार्केट है
जितनी ज़रूरत,उतना उपयोग का
सूत्र जपने वाला भारत
उपभोग का शिकार हुआ
बेचना और खरीदना
नया जीवन सूत्र बना
विकास का परचम परवान चढ़ा
विकास का परचम
मनमोहन सम्भाल ना सके
तेज़ रफ़्तार दौड़े और औंधे मुंह गिर पड़े
मोदी ने मध्यमवर्ग के लालच को
विकास का नाम दिया
सरकार की एक एक धरोहर को बेच
सारे भारतीयों को तार दिया
नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को तबाह कर
रिज़र्वबैंक की जमापूँजी से
पूंजीपतियों को मालामाल किया
देखते देखते बिक गई संसद
बिक गई सरकार
बिक गया रोज़गार
गोली मारों सालों को
मंत्री संतरी लगायें नारा
ज़हर भरे युवा पिस्तौल लिए
सत्याग्रह पर करें वार
चारों और हाहाकार,चीत्कार
फिर भी
मजे में है मोदी सरकार!
No comments:
Post a Comment