Sunday, July 17, 2022

वक्त से मत डरो ! - मंजुल भारद्वाज

 वक्त से मत डरो !

- मंजुल भारद्वाज

वक्त से मत डरो !  - मंजुल भारद्वाज

 

वक्त ना बलशाली होता है

ना शक्तिहीन

वक्त ना दुख देता है 

ना सुख

वक्त सिर्फ़ तमाशबीन है

वक्त के हाथ में होता तो

बुराई का अच्छाई पर वर्चस्व नहीं होता

अच्छा या बुरा वक्त नहीं होता

आपका दृष्टिकोण होता है

आपकी दृष्टि आपका जीवन दर्शन है

दृष्टि कमज़ोर तो वक्त बुरा 

दृष्टि समग्र तो वक्त अच्छा 

इसलिए वक्त से मत डरो

उसके सामने भयमुक्त खड़े रहो

अपनी दृष्टि से रची सृष्टि से

वक्त को दिशा दो

नया इतिहास रचो

वक्त से मत डरो

ज़िंदगी का एक एक पल

अपनी दृष्टि सम्मत जियो!

No comments:

Post a Comment