बारिश सा मन
-मंजुल भारद्वाज
बूंदों की आवाज़ आ रही है
जैसे कोई बुला रहा है
मल्हार गाते हुए
बारिश की चिलमन
बारिश की बंदिश
भीग रहा है
सुलगता हुआ
हां अवश्य जंगल में कहीं
मोर नाच रहा होगा!
#बारिशसामन #मोर #मंजुलभारद्वाज
No comments:
Post a Comment