Saturday, July 16, 2022

भारत की राष्ट्रभक्त जनता चुप रहेगी! -मंजुल भारद्वाज

भारत की राष्ट्रभक्त जनता चुप रहेगी!

-मंजुल भारद्वाज

पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए

जनता चुप रहेगी

मंहगाई बढ़ जाए

जनता चुप रहेगी

नौकरी चली जाए

जनता चुप रहेगी

पगार नहीं मिले

जनता चुप रहेगी

फसल का दाम ना मिले

जनता चुप रहेगी

लोग भूखे मर जाएं

जनता चुप रहेगी

महामारी से लोग मरते रहें

जनता चुप रहेगी

गंगा में लाशें तैरती रहें

जनता चुप रहेगी

मंदिर के लिए दिए चंदे को 

पाखंडी लूट का माल समझकर लूटते रहें 

जनता चुप रहेगी

किसान धरने पर बैठे रहेंगे

जनता चुप रहेगी

प्रधानमंत्री सरेआम टीवी पर लाइव झूठ बोले

जनता चुप रहेगी

पूरा देश बिक जाए

जनता चुप रहेगी

चुप्पी राष्ट्रभक्ति का नया नाम है

आज भारत की जनता राष्ट्रभक्त है!

#जनता #राष्ट्रभक्ति #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment