Thursday, June 9, 2022

लव यू ज़िंदगी ! - मंजुल भारद्वाज

 लव यू ज़िंदगी !

- मंजुल भारद्वाज

लव यू ज़िंदगी! - मंजुल भारद्वाज

ज़िंदगी को पढ़ना

एक जुनून हैं

ज़िंदगी महबूब है

जितनी बार देखो

उतनी बार हसीन लगती है

जितनी बार मिलो

एक रहस्य लगती है

जिया हुआ समय

किताब की तरह

लिखा हुआ है

चल रहा समय

सृजन काल है

चलते चलते ज़िंदगी

कभी समय से जुड़ जाती है

कभी काल से ठिठक जाती है

सहम जाती है

मायूस हो जाती है

ऐसे समय में अतीत के

हसीन पलों में जा बैठती है ज़िंदगी

ले आती है भविष्य में

जीने का हौंसला 

बिल्कुल नए ख़्वाब की तरह

लव यू ज़िंदगी!

#लवयूज़िंदगी #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment