Sunday, April 10, 2022

वक़्त बदलने के लिए क्या किया -मंजुल भारद्वाज

 वक़्त बदलने के लिए क्या किया

-मंजुल भारद्वाज

करवटें बदलते रहे

सारी रात

सिलवटें ठीक करते रहे

सारा दिन

हाथों की लकीरों के

बदलने का इंतज़ार

करते रहे उम्र भर

मैं पूछता हूं


वक़्त बदलने के लिए क्या किया  -मंजुल भारद्वाज

करवटें

सिलवटें

हाथ की लकीरों को

भाग्य समझने वालों से

तुमने वक़्त बदलने के लिए

क्या किया?

#वक़्त #बदलाव #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment