Thursday, March 12, 2020

विविध रंग प्रकृति संग! -मंजुल भारद्वाज

विविध रंग प्रकृति संग!
-मंजुल भारद्वाज
मेरा मन प्रकृति संग
प्रकृति सर्वसमावेशी
जिसमें समाए हर रंग
मेरे देश का रंग
सबरंग
मेरे देश का विधान
विविध रंग समावेशी
संविधान
प्रकृति के साथ
हर्ष और उल्लास
प्रकृति के विरुद्ध
हिंसा,विनाश और युद्ध
मेरे देश का सत्ताधीश
प्रकृति के विरुद्ध है
समाज फ्रोजन स्टेट में है
न्याय का सूत्र अबप्रकृति के हाथ है !

#प्रकृति #विविध #बहुरंग #मंजुलभारद्वाज

No comments:

Post a Comment